Trending Now






बीकानेर,श्री १००८ योगी गुरुदेव मनफूूल नाथ जी महाराज की  कृपा से (अधिष्ठाता महन्त सुहाप) गोरक्ष सेवा समिति, योगी रामनाथ जी महाराज एवं समस्त भक्तगणों की ओर से द्वारा २६ जून से ३ जुलाई तक भीनासर क्षेत्र में धर्म सरिता की रसधाराएं बहेंगी। जहां कथा वाचक राकेश भाई पारीक (केसरदेसर) वाले अपने श्रीमुख से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन करेंगे। योगी रामनाथ जी महाराज ने बताया कि यह कथा भीनासर स्थित गोरक्षा धोरा, श्री नखतबन्ना मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला में आयोजित होगी। कथा के दौरान संतो का समागम भी होगा। आयोजन से जुड़े पर्यावरणविद् मिलन गहलोत ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन सुबह १०.३० बजे से शाम ५ बजे तक रहेगा। श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों के लिए बसों की व्यवस्था विभिन्न स्थानों से की गई है। कार्यक्रम का आगाज  २६ जून को सुबह निकलने वाली भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष अपने निर्धारित गणवेश केसरिया साड़ी में महिलाएं और सफेद चौले-पायजामों में केसरिया दुपट्टा गले में डाले पुरुष शामिल होंगे। वहीं आयोजन से जुड़े दिलीप पुरी ने बताया कि कथा में पधारने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए कुल १० स्थानों से बसें प्रतिदिन तय समय पर रवाना होगी। यह बसें किलचू, कानासर, सागर, सिंजगुरु, कुम्हारों की धर्मशाला लालगढ़, भोलासर, सिटी कोतवाली, गोपेश्वर बस्ती, कुम्हारों का मोहल्ला बंगलानगर, चौधरी कॉलोनी नोखा रोड से रवाना होगी जो राह में आने वाले तय स्थानों से श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक लाने ले जाने का कार्य करेगी। कथा वाचक राकेश भाई पारीक ने बताया कि भीनासर में होने वाली कथा में हर साल हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं। कथा का सीधा प्रसारण भी यू ट्यूब चैनल से किया जाएगा। कथा का समापन ३ जुलाई को हवन एवं महाप्रसादी के आयोजन के साथ किया जाएगा। बैनर का विमोचन किया
इस अवसर पर होने वाली कथा के बैनर का विमोचन योगी रामनाथ जी महाराज,पर्यावरणविद् मिलन गहलोत, भाजपा नेता दिलीप पुरी, मुकेश बन, कथा वाचक महाराज राकेश भाई पारीक, समिति अध्यक्ष भंवरलाल पंचारिया, मुरली प्रजापत आदि गणमान्यजनों ने किया।
यह रहेगा बसों का रूट
किलचू से आने वाली बस सुरधना  चौहानान, सुरधना पडिहारान से गीगासर, आम्बासर, उदयरामसर से नखत बन्ना धाम होते हुए , कानासर से आने वाली बस छोटी ढ़ाणी, बड़ी ढाणी, सब्जी मण्डी, हनुमान मंदिर, नयाशहर थाना से नत्थूसर गेट होते हुए जनता प्याऊ से श्रीरामसर होते हुए सुजानदेसर से नखत बन्ना धाम पहुंचेगी। सागर से चलने वाली बस शिव मंदिर शिवबाड़ी से नागणेचीजी मंदिर से इण्डस्ट्रीयल एरिया से पेट्रोल पम्प होते हुए हंसा गेस्ट हाऊस से नखत बन्ना धाम, सिंजगुरु से आने वाली बस सुरपुरा, रासीसर, देशनोक, पलाना, भीनासर बस स्टेण्ड प्याऊ से नखत बन्ना धाम, कुम्हारों की धर्मशाला लालगढ़ से आने वाली बस सर्वोदय बस्ती, कोठारी अस्पताल से जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, श्रीरामसर, सुजानदेसर से नखत बन्ना धाम पहुंचेगी। रूट  नंबर ६ की बस भोलासर, अक्कासर, मेघासर, कोलासर, बच्छासर, करमीसर से नखत बन्ना धाम, रूट नंबर ७ की बस सिटी कोतवाली से माइको कंपनी होते हुए गोगागेट, कुम्हारों का मोड़ गंगाशहर से भीनासर होकर नखत बन्ना धाम पहुंचेगी। रूट नंबर ८ की बस गोपेश्वर बस्ती से रवाना होकर कुम्हारों की मोड़, तोलियासर भैरवजी गली होते हुए चौपड़ा बाड़ी से नखत बन्ना धाम पहुंचेगी। रूट नंबर ९ की बस कुम्हारों का मोहल्ला बंगलानगर से डूडी पेट्रोल पंप से नयाशहर थाना, नत्थूसर गेट, जनता प्याऊ से सुजानदेसर नखत बन्ना धाम पहुंचेगी। इसी प्रकार रूट नंबर १० की बस चौधरी कॉलोनी तेजाजी मंदिर से शिवा बस्ती, किशमीदेसर से नखत बन्ना के धाम पहुंचेगी। यह सभी बसें निर्धारित समय पर रवाना होकर दस बजे धाम पर पहुंच जाएगी।हर माह पंचमी को होता है जागरण
आयोजन से जुड़े मिलन गहलोत ने बताया कि नखत बन्ना धाम में हर माह की पांचम को विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है। यह पूरी रात चलता है, जिसमें आसपास के अलावा गांवों से ही नहीं दूर-दराज से भी लोग आकर भजनों का रसपान करते हैं।

Author