Trending Now












बीकानेर, नौवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस वेटरनरी विश्वविद्यालय में बुधवार को मनाया गया। ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग‘ विषय पर आयोजित योग दिवस पर कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योग एवं प्राणायाम भारत में स्वस्थ जीवन की प्राचीन पद्धति है जिसको ऋषि मुनि नियमित दिनचर्या के रूप में अपनाते थे एवं स्वस्थ एवं संयमित जीवन यापन करते थे। आज भारत की इस योग पद्धति को पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है। इस दिवस को मनाने की प्रासंगगिता यही है कि हमारी दौड़ भाग की दिनचर्या एवं तनाव युक्त वातावरण के चलते युवा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन, कीड़नी, हार्ट आदि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। हम योग एवं प्राणायाम के माध्यम से इन बीमारियों से छुटकारा पाकर एक स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग कर सकते है। योग प्रशिक्षक श्री सुरेश गुप्ता ने विभिन्न योग मुद्राओ एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया तथा विभिन्न योग मुद्राओं के लाभ बताये। उन्होने कहा कि नियमित योग एंव प्राणायाम से असाध्य रोगो से भी छुटकारा मिल सकता है। कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अशोक डांगी, डॉ. नीरज कुमार शर्मा एवं डॉ. अनिल बिश्नोई का सहयोग रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती मंजू गर्ग, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस. के स्वयं सेवक, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Author