Trending Now












बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आज जयनारायण व्यास नगर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। योग दिवस के अवसर भाजपा शिवबाड़ी मण्डल व पतंजलि योगपीठ के सयुंक्त तत्वाधान में योग अभ्यास का आयोजन जयनारायण व्यास नगर स्थित वृदांवन पार्क में किया गया।

इस योग शिविर में पतंजलि योगपीठ की योग प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीता गुर्जर व श्रीमती उमा शर्मा, पूजा जोशी,मीनल वर्मा, सीता जी ने योग दिवस प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया की योग से व्यक्ति प्रसन्न, स्वस्थ और निरोगी रहता हैं।
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के पूर्व जिलाध्यक्ष और हनुमानगढ़ संगठन प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पूरे विश्व में योग को स्वीकार कर भारतीय सनातन संस्कृति का स्थापित होना सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा योग से शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा का विकास होता है।
कार्यक्रम संयोजक अभय पारीक ने बताया कि आज योग दिवस पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी हुई । इस अवसर पर योग को जीवन में उतारने के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया। इस योग अभ्यास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष मधुरिमा सिंह,जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला मंत्री अरुण जैन, शिवबाड़ी मण्डल अध्यक्ष अभय पारीक, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, महामंत्री नरेन्द्र सिंह आबडसर, अजय कसेरा, पुखराज स्वामी,महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजूषा भास्कर, पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, नीलम पारीक,राधा कनोडिया,सविता यादव आदि ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भुवनेश यादव व संपत भाटी ने तुलसी, मीठी नीम आदि के 200 से अधिक पौधे वितरित किये। इस अवसर पर दीपक सोनी ने सभी अभ्यासार्थियो को आयुर्वेदिक जूस उपलब्ध करवाया।

Author