Trending Now




बीकानेर, राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार‘‘ योजना के तहत वर्ष 2023-24 हेतु विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि योजना में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए 10 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में ई.एम.पार्ट-2/उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी ‘‘राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार‘‘ तथा ‘‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों की श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक-एक उद्यमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस प्रकार प्रतिवर्ष 12 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं तथा एक हस्तशिल्पी को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा एक बुनकर को राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत तीन वर्षो में निरन्तर कार्यरत उद्यम इस पुरस्कार हेतु पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए उद्योग आयुक्त की अध्यक्षता में गठित प्रारम्भिक चयन समिति द्वारा चयन किया जाएगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के चौपड़ा कटला स्थित कार्यालय में 10 जुलाई सांय 6 बजे तक व्यक्तिशः अथवा ऑनलाईन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने पर मूल आवेदन पत्र (हार्ड कॉपी) डाक के माध्यम से भी 10 जुलाई तक कार्यालय में प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जा सकेगा।

Author