Trending Now




बीकानेर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ गंगाशहर के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संत श्री खेतेश्वर भवन खेतेश्वर बस्ती में आयोजित हुआ।
सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 17 मई से प्रारम्भ शिविर में 160 संभागीयों ने भाग लिया। इस दौरान सिलाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन, पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन, नृत्य आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर अतिथि के रूप में सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेंद्र सिंह भाटी, गंगाशहर थाना अधिकारी गौरव बोहरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुनील बोड़ा, समाजसेवी किशन जोशी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरजाराम राजपुरोहित, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम सिंह पुनाडिया, डॉ मनीष गहलोत, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, उपप्रधान गिरिराज खेरिवाल आदि उपस्थित रहे।
शिविर के तहत बनाई गई कृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया और प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। गंगाशहर थाना अधिकारी गौरव बोहरा ने बताया कि ऐसे शिविर बच्चों की अभिरुचि को नवीन दिशा प्रदान करते हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बोड़ा ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थी अपने चौमुखी विकास की ओर अग्रसर होता है। सहायक राय संगठन मान महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से युवाओं का व्यक्तित्व निखरता है, साथ ही कौशल से आर्थिक सुदृढ़ता मिलती है। शिविर में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम सिंह ने श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर हुलास सिंह राजपुरोहित, राणसिंह, प्रशिक्षक माया, ममता, सीमा, रेखा, सिमोना, कैलाश आदि उपस्थित रहे। शिविर संचालक भवानी शंकर राजपुरोहित एवं संस्था प्रधान छोटू लाल गहलोत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन खुशी गहलोत ने किया।

Author