Trending Now












बीकानेर,श्री बीकानेर महिला मंडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बीकानेर रोटरी क्लब ऑफ रॉयल्स के संयुक्त तत्वाधान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 91% से ऊपर अंकल आने वाली छात्राओं को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया रविंद्र रंग मंच पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज के पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती रचना भाटिया ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी उद्यमी बीकानेर जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन बद्धानी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और बीकानेर रोटरी क्लब ऑफ रॉयल्स के अध्यक्ष मनोज कुड़ी नरेश गोयल कर्नल हेम सिंह राज्य प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी राजेश टाक भी थे रविंद्र रंग मंच पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा आयोजित 18 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि समर कैंप 2023 का ग्रैंड फिनाले भी आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में शिविर में भाग लेने वाली तमाम प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक करते हुए मॉडलिंग के शानदार नजारे प्रस्तुत किए जिसकी कोरियोग्राफी आरव खत्री द्वारा की गई थी कार्यक्रम में भारतीय लोक संस्कृति के विविध रंग वाली लोक नृत्य घूमर कालबेलिया बिहू और गरबा जैसी शानदार प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गई इस कार्यक्रम में पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रीतम सेन के द्वारा सेल्फ डिफेंस का शानदार प्रदर्शन किया गया जिसमें वर्तमान में आत्मरक्षा की तकनीक को हर शख्स सीख सके ऐसा संदेश दिया गया कार्यक्रम में योग और प्राणायाम की प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई तो वही सामूहिक गायन के माध्यम से भी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज ने शानदार प्रस्तुतियों को देखने के बाद कहा ऐसे अभिरुचि से बालकों के व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहयोगी सिद्ध होते हैं वही बच्चों के शारीरिक मानसिक और चरित्र निर्माण में भी उपयोगी साबित होते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भारतीय ने कहा कि वर्तमान में एसजीएफआई द्वारा आयोजित नेशनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बेटियों ने 9 मेडल प्राप्त कर राजस्थान का नाम रोशन किया उन्होंने कहा अगर बेटियों को अवसर दिए जाए तो बेटियां हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए हमारा मान और गौरव बढ़ा सकती हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी और उद्यमी सुरेंद्र जैन बद्धानी ने कहा कि महिला मंडल स्कूल और रोटरी क्लब ऑफ रॉयल्स ने ऐसा सार्थक कार्यक्रम किया है जिसमें बेटियों को समुचित अवसर मिला और उन्होंने इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वहीं एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान लेने वाली छात्राओं को भी उन्होंने अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर रहते हुए आगे बढ़ने की बात कही कार्यक्रम में डा मनोज कुड़ी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बीकानेर रोटरीक्लब ऑफ रॉयल्स के सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया वही उर्वशी ने शानदार सरस्वती वंदना प्रस्तुत की स्वागत उद्बोधन में संयोजक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा की महिला मंडल विद्यालय 1944 से बालिका शिक्षा और महिला आत्मनिर्भरता हेतु निरंतर कार्यरत है और उनका भी प्रयास रहेगा कि वर्तमान संदर्भ में नवाचार को शामिल करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास जारी रहेंगे कार्यक्रम में नरेश गोयल विपिन सोनी एडवोकेट महेंद्र जैन सहित अनेक लब्ध प्रतिष्ठित मौजूद थे वही बीकानेर शहर में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 संस्था के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। सम्मानित संस्थाओं की सूची।संलग्न।

Author