Trending Now












बीकानेर,श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तन सिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त कार्यक्रमों की श्रंखला में आज बीकानेर के महिला मंडल स्कूल में क्षत्रिय शिक्षकों का एक सम्मेलन रखा गया जिसमें बीकानेर जिले के राजकीय एवं गैर राजकीय सेवा में कार्यरत शिक्षकों उपस्थिति रही। कार्यक्रम संघ परंपरा अनुसार पूज्य श्री तन सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण प्रार्थना कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक जोरावर सिंह भादला ने बताया कि आज के भयंकर कृत्रिम दौर में शिक्षक का दायित्व मात्र शिक्षा देना ही नहीं बल्कि राष्ट्र के नागरिक को राष्ट्रीय मूल्यों की शिक्षा देकर दीक्षित करना है। आजकल हम भूलवश शब्दों के उच्चारण संबंधित त्रुटियां करते हैं जो हमारे स्वभाव में आ जाती है इन्हीं त्रुटियों का अनुसरण हमारे छात्र हमसे करते हैं जिससे शिक्षा के संस्कार में त्रुटियों का प्रवाह आरंभ हो जाता है। हमें हमारे व्यक्ति के चरित्र में इतना प्रभावशाली , संस्कारित बनाना चाहिए जिससे हमें देख कर हमारे छात्रों में राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व का जागरण हो। कार्यक्रम के प्रारंभ में शेखावाटी संभाग खींवसिंह सुल्ताना ने क्षत्रिय युवक संघ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला तत्पश्चात कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुमन कवंर सांडवा ने बताया की हनुमान चालीसा में कहा गया है कि बल बुद्धि विद्या से ही हम समस्त कलह विकारों से मुक्ति पा सकते हैं। इसी प्रकार क्षत्रिय युवक संघ हमें सामूहिक रूप से वह बल विद्या एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित बुद्धि प्रदान कर रहा है जो राष्ट्र निर्माण में अत्यंत आवश्यक है इसलिए शिक्षकों को क्षत्रिय युवक संघ से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अपनी भागीदारी को तेज कर देना चाहिए। कार्यक्रम में संभाग प्रमुख रेवंत सिंह जाखासर ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य श्री तन सिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में होगा जिसके लिए बीकानेर से ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है, उन्होंने अभी अगले माह होने वाल संघ के द्वितीय संघ प्रमुख नारायण सिंह जी जयंती के उपलक्ष में होने वाले पारिवारिक स्नेह मिलन की भी जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम के दौरान पूज्य श्री तन सिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष की पताकाएं भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन बीकानेर प्रांत प्रमुख राजेंद्र सिंह आलसर ने किया । कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के जिला प्रभारी नवीन सिंह भवाद ,गजेंद्र सिंह लूंछ तनवीर सिंह खारी, बलवंत सिंह महनसर , गौरव सिंह दन्देऊ का सहयोग रहा !

Author