बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चक विजयसिंहपुरा में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क चकविजय सिंहपुरा झझू- हदां तक 6 किलोमीटर डामर रोड का शिलान्यास किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत में साढे 4 सालों में सड़कों का जाल बिछाया गया है। चिकित्सा, शिक्षा, उच्च शिक्षा, पानी, बिजली के जितने कार्य अभी हुए हैं, उतने पहले नहीं हुए। कुछ समय पूर्व तक यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा था।आज क्षेत्र में विकास के पथ पर बढ़ गया है। पिछले साढ़े चार साल में यहां हजारों करोड रुपए के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 7 राजकीय कॉलेज और एक आईटीआई कॉलेज खोला गया है। अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इन शिक्षा संस्थाओं के सकारात्मक परिणाम आगामी वर्षों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को, विशेषकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि वह उच्च पदों पर आसीन हो सकें। उन्होंने कहा कि बीकानेर के बाद कोलायत में ट्रोमा सेंटर की सुविधा शुरू की गई है। कोलायत और बज्जू में बालिकाओं के लिए अलग से कॉलेज खोले गए हैं। गांव-गांव में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए नई जल संवर्धन योजनाओं पर काम हुआ है। कुछ जल समृद्ध योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास हुए हैं। इनका काम पूरा होने के बाद ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि जो संपर्क सड़कें बनने से शेष रह गई हैं, उनका निर्माण हो। उन्होंने कृषि उपज मंडी सचिव को निर्देश दिए कि चक विजयसिंहपुरा-मोखा तक की 6 किलोमीटर डामर रोड के जो प्रस्ताव दिए हैं, उसकी शीघ्र स्वीकृति जारी करवाएं। उन्होंने कहा कि यह रोड पूर्ण गुणवत्ता के साथ बननी चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सड़क की क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाए, मंडी के सहायक अभियंता यह सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कृषि उपज मंडी (अनाज) पूगल रोड बीकानेर के विकास के लिए मंडी प्रशासन गंभीरता से कार्य करते हुए और दुकानों का निर्माण करवाएं, जिससे कोलायत के किसानों और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाने पर ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री का भव्य स्वागत किया और यह रोड बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी (अनाज) पूगल रोड बीकानेर के अध्यक्ष तथा मण्डी सचिव नवीन गोदारा ने मण्डी की प्रगति व प्लानिंग की जानकारी दी। फलौदी के प्रधान उमरदीन, महेंद्र सिंह सेठिया, मनरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, झंवर लाल सेठिया, पूर्व सरपंच हरि सिंह सांखला सियाणा ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री द्वारा करवाए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर कोलायत विकास अधिकारी मांगीलाल, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर, जिला परिषद सदस्य अमोलख राम, गोपीराम बिश्नोई, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीना, दशरथ सिंह, सहीराम अतिथि के रूप में उपस्थित थे।