









बीकानेर,राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बी ड़ी कल्ला साहब की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष हरसराय यादव साहब ने बीकानेर के ऊर्जावान कांग्रेस कार्यकर्ता अता हुसैन कादरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया
कादरी के मनोनीत होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की साजिद सुलेमानी में कहां पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता को कोई पद मिलता है तो संगठन की मजबूती होती है ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, एडवोकेट असलम, पार्षद असलम ने कहा अता हुसैन कादरी कांग्रेस पार्टी में सभी को साथ लेकर चलने वाले एक मजबूत कार्यकर्ता है
