Trending Now












बीकानेर। यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेल की प्राथमिकता है,मगर इस मामले में बीकानेर रेल मंडल के अफसर पूरी बेपरवाह बने हुए है। ऐसे में कोई दो राय नहीं है कि यात्रियों की सुरक्षा के मामले में बीकानेर रेल मंडल में चौपटराज के हालात कायम है। ताजा मामला शनिवार को बीकानेर में हुई बरसाती के दौरान सामने आया। जानकारी के अनुसार बरसात का दौर थमने के बाद बीकानेर के छह नंबर प्लेटफार्म पर एक साईन बोर्ड के खंभे में करंट की झनझनाहट महसूस होने पर सजग यात्री ने रेलवे स्टेशन मास्टर को कॉल कर सूचना देनी चाही तो उनका मोबाईल स्वीच ऑफ आया और लैण्ड लाईन फोन भी नो रिप्लाई आया। ऐसे में सजग यात्री ने अपने जानकार स्थानीय प्रेस रिपोर्टर को सूचना देकर साईन बोर्ड के खंभे में कंरट की आने की आश्ंाका जाहिर की। मामला रेलवे के सुरक्षा बंदोबश्तों से जुड़ा होने के कारण प्रेस रिपोर्टर ने मंडल रेलवे के सिनियर डीसीएम अनिल रैना को कॉल कर दिया,इससे सिनियर डीसीएम का मिजाज इस कदर गरमा गया कि उन्होने प्रेस रिपोर्टर पर धमकाने का आरोप लगाते हुए जिद्द बहस शुरू कर दी । ये सारा वाकया इसलिये पेश आया क्योंकि रेलवे स्टेशन मास्टर का रेलवे सीयूजी नंबर स्वीच ऑफ था,पता चला है कि रेलवे स्टेशन मास्टर का सीयूजी नंबर अक्सर स्वीच ऑफ आता है। फिलहाल यह पूरा वाकया अब रेलवे डीआरएम राजीव श्रीवास्तव के संज्ञान में आ गया है। जिन्होने सिनियर डीसीएम अनिल रैना से जवाब तलब किया है।

Author