Trending Now












बीकानेर,तूफान विपरजॉय से मुकाबला करने के लिए बीकानेर संभाग में एसडीआरएफ की टीमें तैयार है। एसडीआरएफ ने किसी भी परिस्थितियों का मुकाबला करने की पूरी तैयारी कर ली है ।जिले के उच्च अधिकारियों ने एसडीआरएफ और उनसे जुड़े लोगों की तैयारियों की समीक्षा की। बीकानेर संभाग में एसडीआरएफ की कुल 8 टीमें हैं। इनमें से तीन टीमें नागौर, जैसलमेर और चूरु भेज दी गई है। बीकानेर शहर के लिए दो टीमें रखी गई है और तीन टीमों को रिजर्व में रखा गया है। एसडीआरएफ के पास नाव,रस्सों, डीप डाइवर और फर्स्ट एड समेत विभिन्न उपकरण है जो किसी भी परिस्थिति में सामना करने के लिए पर्याप्त है। निचले इलाकों में पानी भर जाए तो पानी को निकालने के लिए पंपसेट है, यदि तेज आंधी या तूफान के कारण पेड़ गिर जाए ,रास्ता ब्लॉक हो जाए या सड़क जाम हो जाए तो यातायात खोलने के लिए इनके पास उपकरण है। बड़ा पेड़ सड़क पर गिर जाए तो उसे कटर से काटकर हटाने की भी व्यवस्था है। कुल मिलाकर पूरी तरीके से मुझसे मुस्तैद है।

 

Author