Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ के बच्चों को अब डॉक्टर बनने के लिए कहीं और जानें की जरूरत नहीं क्यों भारती निकेतन स्कूल की फेकल्टियों ने ऐसा कुछ कर दिखाया है। मंगलवार देर शाम आये नीट रिजल्ट में भारती निकेतन स्कूल की सफलताएं दिख रही है। संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया की भारती कैरियर इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले लोकेश स्वामी का नीट परिणाम में 570 अंक से और सुनीता शर्मा ने 655 अंक हासिल कर अपना स्थान पक्का कर लिया है। स्वामी ने बताया की क्षेत्र के बच्चों के लिए शहर से बाहर जाकर महंगी फीसों के साथ असुरक्षित माहौल में पढ़ने की मजबूरी को देखते हुए उच्च स्तरीय कैरियर इंस्टीट्यूट श्रीडूंगरगढ में ही स्थापित किया गया है। यहां के बच्चों को अब कोटा, बीकानेर, सीकर जाने की जरूरत नहीं और विद्यार्थियों की सफलता के प्रति समर्पण का ही परिणाम है की भारती निकेतन कैरियर इंस्टीट्यूट लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

Author