बीकानेर,लूणकरनसर में एक पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीमा ज्ञान करवाने के नाम पर तेरह हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें तीन हजार रुपए लेते हुए एसीबी ने दबोच लिया।
यहां एक किसान शिवनाथ और उसके परिवार के नाम से करीब 44 बीघा जमीन है। इस जमीन का सीमा ज्ञान करवाने के लिए तीन महीने पहले उसने तहसील कार्यालय में आवेदन किया। बारह अप्रैल को आवेदन करने के बाद 25 अप्रैल को चालान भी जमा करा दिया। इसके बाद भी तीन महीने से पटवारी लालूराम परेशान कर रहे था। वो बार-बार बहाना करके चक्कर निकलवा रहा था। इस बीच उसने सीमा ज्ञान करवाने के लिए तेरह हजार रुपए की मांग रखी। इसमें तीन हजार हजार रुपए की मांग रखी। इसमें तीन हजार रुपए वो पहले दे चुका था और शेष तीन हजार रुपए मंगलवार को शाम सात बजे देने पहुंचा। तहसील कार्यालय से महज पचास मीटर दूर पटवारी लालूराम के आवास पर शिवनाथ रुपए देने पहुंचा। मौका पाते ही एसीबी टीम ने ‘लालूराम को दबोच लिया। उसके हाथ से तीन हजार रुपए रिश्वत के भी बरामद कर लिए। मंगलवार शाम करीब सात बजे हुई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के पटवारियों में खलबली मच गई। एसीबी के एसआई गुरमीत सिंह और हेड कांस्टेबल राजेश ने संयुक्त कार्रवाई की। पटवारी के घर की तलाशी ली जा रही है, इसके अलावा उसके बैंक एकाउंट की छानबीन भी की जाएगी। एसीबी उसे कल बीकानेर में अदालत में पेश करेगी।