Trending Now












बीकानेर,जिला निष्पादन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने उड़ान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और फीडबैक के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से 10 छात्राओं से प्रतिदिन नेपकिन प्राप्ति व क्वालिटी संबंधी फीडबैक लिया जाए। उन्होंने सभी सीबीईओ व पीईईओ को नेपकिन प्राप्ति व वितरण की ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर के कहा कि मिशन अगेंस्ट एनीमिया के तहत वितरित ब्लू व पिंक गोली की शत-प्रतिशत प्रविष्टि पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें। प्रवेशोत्सव के दौरान हाउस होल्ड सर्वे के पश्चात घरों पर मार्किंग की जाए, जिससे सर्वे संबंधी जानकारी हो सके। उन्होंने सभी सीबीईईओ को पांच-पांच खेल मैदानों के सुदृढ़ीकरण का लक्ष्य दिया।
पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों के प्रभावी पर्यवेक्षण व समन्वय के निर्देश दिए गए। बैठक में दुग्ध वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा की और जिला एवं ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों प्रभावी कार्य सम्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने डीआईक्यूई के तहत स्मार्ट टीवी वाले कक्ष पर ई-कक्ष अंकित करवाने और स्कूल प्रारंभ होने के साथ ही ई शिक्षण की नियमित मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत कनेक्शन विहीन स्कूलों में कनेक्शन प्रगति की जा जानकारी ली।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, एडीपीसी गजानंद सेवग, पीओ कृष्ण कुमार शर्मा, पीओ रामदान चारण, नरेंद्र कुमार अग्रवाल व एपीसी कृष्ण मोहन शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी हेतराम सहारण, डाइट प्रिंसिपल सुलेखा स्वामी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author