बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को झझू स्थित समता भवन में सुगनाराम माणकचन्द गोदारा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शामिल हुए और शिविर का निरीक्षण किया और रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आप द्वारा स्वैच्छा से किया गया रक्तदान अन्य युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। आज रक्तदान के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। विभिन्न समाजों द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हमारे युवा रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सामाजिक कर्तव्य निभाते रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कहा हर समस्या का का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर में उर्जा आती है, नए रक्तकोष बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी रक्तदान के प्रति माहौल बना है। उन्होंने शिविर मेंरक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मतदान शिविर के आयोजन एवं ब्रांड एंबेसडर रक्तदान बिशनाराम सियाग,सुगना राम -माणक चंद गोदारा फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष मघाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह, झझू सरपंच घमुराम नायक, जगदीश बिस्सा, अमोलख कुम्हार, भंवर गोदारा, भागीरथ बागड़ी, मोहन गोदारा ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर का संचालन भंवर लाल उपाध्याय ने किया।
*30 सदस्य टीन ने रक्त संग्रहण किया*
पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की 30 सदस्य टीम ने डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉ विकास कलार व डॉ कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में रक्त का सफलतापूर्वक संग्रहण किया। डॉक्टर बिश्नोई ने बताया कि दोपहर तक 175 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।