बीकानेर,डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के द्वारा स्थानीय महात्मा लाली माई पार्क में एक माह का विशेष योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। योग शिविर में 7 वर्ष से 70 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक योग गुरू भुवनेश पुरोहित से यौगिक क्रियाएं सीख रहे हैं।
इसी कड़ी में आज शिविर में अधिवक्ता विजय दीक्षित व सुनीता दीक्षित पधारे। दोनांे अतिथियों ने योग शिविर में आकर योगाभ्यास किया व योग साधकों को विधिक जानकारियां उपलब्ध करवाई।
दीक्षित ने नागरिक (मालिक) के अधिकारों के बारे मे बताते हुए कहा कि किस प्रकार आप सरकारी कार्यालयों से जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और अपने विधिक अधिकारेां के प्रति जागरूक रहते हुए अपने साथ समाज को भी एक सही दिशा में ले जा सकते हैं। उन्होंने युवा वर्ग को विधि की पढ़ाई किस प्रकार कर सकते हैं के बारे में बताया तथा इसके साथ ही उन्होंने योग किस तरह मनुष्य को फिट रख सकता है, के बारे में भी बताया।
सुनीता दीक्षित ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि इससे बच्चों की याददाश्त बढ़ती है और उनके द्वारा जो भी चीज याद की जाती है वो तुरन्त याद हो जाती है और चिरकाल तक दिमाग में स्थाई रहती है। बच्चों को उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन मंे योग से जुड़े रहने की सलाह दी।
शिविर में राजेश्वरी, श्रीनिधी, लक्ष्मीनारायण, शान्तनु आदि उपस्थित रहे।