Trending Now












बीकानेर,प्रदेश में 31 मई से संचालित किए जा रहे “टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन” के तहत 60 दिवसीय जन-जागरुकता कैम्पेन, कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू का सेवन पर रोक लगाने के लिए चालान कार्यवाहियों सहित सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन-जागरुकता विकसित करने की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी 60 दिवसीय कार्ययोजना में संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्ति के लिये रोकना और टोकना दोनों विशेष रूप से आवश्यक हैं। उन्होंने स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, शैक्षणिक- चिकित्सा संस्थानों इत्यादि को तम्बाकू मुक्त करने के लिये निर्धारित किये गये 9 मापदण्डों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मिशन निदेशक ने सामुदायिक स्तर पर जागरुकता के लिये शैक्षणिक संस्थानों में तम्बाकू मुक्ति एवं इसके प्रभाव विषय पर पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं, यूथ सेल्फी प्रतियोगिता आदि गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही युवाओं में जागरुकता हेतु वीडियो संदेश तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश दिए।

निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि आज के दौर में रोगियों में 63 प्रतिशत आबादी गैर संक्रामक रोगों से ग्रसित होती है। इनमें सबसे ज्यादा रोगों का कारण तम्बाकू सेवन है। वीसी में संयुक्त निदेशक एनटीसीपी डॉ. एसएन धौलपुरिया ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वीसी में जिला जिला स्तर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व सुखविंदर पाल सिंह, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा, डीएसी रेणु बिस्सा, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से रविंद्र प्रताप सिंह शेखावत, कमल पुरोहित, डीपीसी चिरंजीवी योजना ईशान पुष्करणा मौजूद रहे जबकि पंचायत समिति स्तर से समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम, आशा फैसिलिटेटर, सुपरवाइजर सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।

*टीम बीकानेर के प्रयासों को मिली प्रशंसा*
सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पँवार ने जानकारी दी कि बीकानेर जिले में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एक डेयरी बूथ के लाइसेंस को निरस्त करवाया गया जहां अनाधिकृत रूप से तंबाकू उत्पाद विक्रय किया जा रहा था। इस पर मिशन निदेशक डॉ सोनी ने बीकानेर में हो रहे विशेष प्रयासों की सराहना की साथ ही उन्होंने बीकानेर के प्रबुद्ध धार्मिक व सामाजिक हस्तियों से वीडियो संदेश बनवाकर प्रसारित करने के निर्देश भी दिए।
——-

Author