Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आहूत की गई । बैठक में छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो पर समीक्षा की गई । बैठक में एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य ने कहा कि हम समाज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु दृढ़ संकल्पित है । बालक एवं बालिकाओं को अच्छी शिक्षा हेतु छात्रावास, कॉलेज, स्टेडियम, लाइब्रेरी, खेल ग्राउंड एवं स्थायी सांघठनिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है , जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक भूमिका अपेक्षित है । बैठक में भामू परिवार मोमासर की ओर से हड़मानाराम भामू व दानाराम भामू ,भींवाराम भामू एवं बजरंगलाल भामू ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण हेतु दो लाख एक हजार रुपये एवं छात्रावास में 35 पंखों हेतु इक्यावन हजार रुपये का चेक अध्यक्ष श्याम सुन्दर आर्य को सौंपा । जिस पर सभी ने आभार प्रकट किया । बैठक में सुशील सेरडिया ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । बैठक में पूर्व प्रधान दानाराम भामू , क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मुलाराम भादू, भींयाराम भामू, दुलाराम पुनियाँ, मगाराम जाखड़, मोहनलाल गोदारा, गंगाराम गोदारा, डालूराम सींवर, तोलाराम सिहाग, रेवंतराम दुसाद, हेतराम राहड़, भूराराम बेदा, हंसराज गोदारा, हनुमान महिया, भंवरलाल जाखड़, डूंगरराम गोदारा, रामनिवास भुंवाल,जगदीस गोदारा, भंवरलाल खिलेरी, हरिराम पुनियाँ,पन्नालाल सारण, गौरव टाडा, गोपी पुनियाँ, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Author