Trending Now












बीकानेर,बाल श्रम रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बातचीत में बताया कि नगर निगम, नगर विकास न्यास, कुछ एनजीओ और बाल श्रम सुधार समिति के माध्यम से बाल श्रम रोकने के प्रयास किए जाते हैं । शहर में कचरा बीनने वाले और भिक्षावृत्ति करने वालों को भी रोका जा रहा है । उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान सरकार की कई योजनाएं हैं जिनके माध्यम से बाल श्रम रोका जाता है। इंदिरा रसोई योजना के मार्फत ₹8 में भरपेट भोजन मिलता है। जिला प्रशासन को जो इनपुट मिलते हैं , उनके आधार पर कार्रवाई भी की जाती है ।.जो लोग चोरी-छिपे फैक्ट्रियों , कल कारखानों या अन्य संस्थानों में बाल श्रम करवाते हैं उनके खिलाफ छापे की कार्रवाई की जाती रही है। पिछले 1 साल में जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि कई माता-पिता अपने बच्चों से बाल श्रम करवाते हैं , उन्हें भी बुलाकर काउंसलिंग की जाती है।

Author