
बीकानेर,आज सुबह सुबह एक अज्ञात बीकानेर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास मृत अवस्था में मिला।सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोएब ,हाजी जाकिर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुंचे व संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को एंबुलेंस द्वारा पी बी एम अस्पताल लेकर गए और डॉक्टरी मुआइना कराकर शव को मोर्चरी में रखवाया। इसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है। परिजनों का पता लगाने में सहयोग रखे।