Trending Now












बीकानेर,जोधपुर शहर के कुड़ी भगतासनी का रहने वाला एक परिवार रामदेवरा दर्शन कर अपनी कार से घर लौट रहा था। इस दौरान शनिवार देर रात कैरू (जोधपुर) के पास सामने से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।*

*गाड़ी में एक परिवार के 6 बच्चे और 5 महिला-पुरुष शामिल थे। इनमें से 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।*

*गाड़ी में एक परिवार के 6 बच्चे और 5 महिला-पुरुष शामिल थे।*

*इनमें से 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।*

*झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि मूलतः नागौर जिले के डीडवाना हाल कुड़ी सेक्टर 4 में रहने वाले परिवार के लोग रामदेवरा दर्शन को गए थे। रात को वे लोग घर की तरफ लौट रहे थे*।

*कैरू- मेगलासिया गांव की सरहद पर उनकी कार की सामने से आ रहे एक तेल टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिला, 1 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है।*

*हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गाड़ी में बैठे बच्चों के पैरों में फ्रैक्चर आया है*।

*हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गाड़ी में बैठे बच्चों के पैरों में फ्रैक्चर आया है।*

*कार में 11 लोग सवार थे*

*जानकारी के अनुसार कार में 6 बच्चे और 5 महिला-पुरुष सवार थे। हादसे में द्रौपदी, राजूदेवी, जसवंत (10) और नरपत (38) की मौत हो गई, जबकि मुन्नीदेवी, अंजली, पवन, महावीर, लक्की व ज्योति घायल हो गए। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।*

Author