बीकानेर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभाग राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा बीकानेर जिले का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण गजनेर रोड स्थित मां बीएड कॉलेज में प्रारभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में पंचायती राज एवं नगरीय निकायों से जुड़े हुए बीकानेर जिले के वर्तमान अथवा पूर्व प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद एवं कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.बी.यादव ने देश में वैचारिक संघर्ष , स्वराज एवं सर्वोदय के विचार को पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया। उन्होंने समझाया कि संविधान निर्माण के समय जो स्वराज एवं सर्वोदय का सपना देखा गया था वह केवल संवैधानिक मूल्यों को जमीन पर उतारने से ही संभव हो सकता है। देश में दो विचारधाराओं का संघर्ष आज कोई नया नहीं है बल्कि यह संघर्ष आजादी की लड़ाई के दौरान भी इसी प्रकार उपस्थित था। कांग्रेस के लिए स्वतंत्रता सेनानियों तथा महापुरुषों के नैतिक मूल्य उसकी राजनीति के आदर्श होते हैं। वहीं बीजेपी विचारधारा इस देश को एक संपत्ति मानती है। जिस पर डर, नफरत, हिंसा अथवा एंड केन प्रकारेण सत्ता पर कब्जा जमाना उसका मकसद होता है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच “चूल्हे का रिश्ता” बनाने पर संदेश दिया। प्रशिक्षण शिविर को केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत , आरजीपीआरएस के वरिष्ठ नेता राजकुमार किराडू, पीसीसी सचिव गजेंद्र सिंह सांखला व अनिल बुरड़क, विकाश बुडानिया रणजीत चंदेलिया आदि ने भी संबोधित किया। इस शिविर का आयोजन पूर्व में टैलेंट हंट से बीकानेर जिले के चयनित युवा नेतृत्व हरिराम बाना, नंदलाल जावा, गजानंद शर्मा, एडवोकेट सकीना बानो के द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी दूसरी पंक्ति का नेतृत्व तैयार कर रही है। प्रशिक्षण शिविर में चरखा चलाना, श्रमदान, प्रभात फेरी, सर्व धर्म प्रार्थना आदि परंपरागत गतिविधियों पर विशेष बल दिया जा रहा है।
Trending Now
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी