Trending Now












बीकानेर,मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के कल सुबह होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु चुनाव कमेटी द्वारा दोनों मतदान स्थल जाट धर्मशाला एवं तेरापंथ भवन हेतु अलग-अलग प्रभारी अधिकारियों की सूची जारी करते हुए सचिव कैलाश डावर ने बताया कि रमेश कुमार सोनी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

जाट धर्मशाला के मुख्य प्रभारी के तौर पर राम कड़ेल, सह प्रभारी कृष्ण कुमार डावर, श्रवण कुकरा एवं विवाद निस्तारण कमेटी के तौर पर विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल सोनी व विजय राज डांवर और मांगीलाल कुकरा को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मतदान स्थल तेरापंथ भवन के लिए पुखराज बुटन को मुख्य प्रभारी,जय दयाल कुकरा एवं राधेश्याम कड़ेल को सह प्रभारी, विवाद निस्तारण कमेटी के रूप में विधि सलाहकार धनराज भूण, अध्यक्ष भंवर लाल लावट व राजेश बूटण को नियुक्त किया गया है।

रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनोली एवम रमेश कुमार सोनी मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए उन्हीं मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा जिनका नाम सदस्यता फॉर्म भरने के पश्चात मतदाता सूची में है एवं वैध फोटो युक्त पहचान पत्र तथा अन्य निवास स्थान से संबंधित निर्धारित दस्तावेज एवम सदस्यता फॉर्म की काउंटर पर्ची साथ लेकर आने पर ही मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा। अन्य किसी भी व्यक्ति को मतदान का अधिकार नहीं दिया जाएगा।

वही चुनाव कमेटी द्वारा मतदान सामग्री संबंधित अधिकारियों को वितरित कर दी गई है और सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की सूची भी जारी कर दी गई है। वही आज चुनाव कमेटी के सदस्यों एवम दोनो प्रत्यासी मनीष लांबा और हुकमाराम सोनी ने सी ओ सिटी , सी ओ गंगा शहर मुकेश सोनी ,नया शहर थाना प्रभारी वेदपाल शिवरान के साथ बैठक कर शांति पूर्वक मतदान करवाने का संकल्प लिया और दोनो मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी के नियंत्रण में रहेगी।
मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात शाम 6:00 बजे के पश्चात रानी बाजार में स्थित स्वर्णकार भवन में मतगणना की जाकर दिनाक 11 जून 2023 की शाम को ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Author