बीकानेर,जयपुर,फिल्म निर्माता निर्देशक राजेंद्रसिंह शेखावत पीपल्स ग्रीन पार्टी में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधांशु, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवरलाल नायक, प्रदेश सचिव शुभम माहेश्वरी और छगना राम प्रजापत की मौजूदगी में फिल्म निर्माता निर्देशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने पीपल्स ग्रीन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु ने कहा कि देश और प्रकृति की रक्षा के लिए पीपल्स ग्रीन पार्टी का गठन हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु ने कहा कि पार्टी लगातार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। यह पार्टी सभी की बराबरी और खुशहाली में यकीन करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु ने कहा कि पार्टी शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास चाहती है। पार्टी बेरोजगारी और गरीबी का अंत करेगी। उन्होंने कहा कि खुली अर्थव्यवस्था नीति से गरीब को मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को उच्च वर्ग में तब्दील करेंगे। जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान बदलेगा और सपना साकार होगा। इस दौरान फिल्म निर्माता शेखावत ने कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य और सिनेमा को खत्म करने वाली सरकारों का अंत करना जरूरी है। शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजस्थानी भाषा की फिल्मों को 10 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की थी। वर्ष 2017 में उस सरकार ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म आपां नै तो बेटी बचानी है, को मात्र 3 लाख रुपए का अनुदान दिया। इस प्रकार वह सरकार 70 प्रतिशत झूठी निकली। इस गहलोत सरकार ने राजस्थानी फिल्मों को 25 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की। वर्ष 2022 में 17 में से 11 फिल्मों को एक रुपया भी अनुदान नहीं दिया। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावलती को भी अनुदान नहीं दिया गया। खुद मुख्यमंत्री गहलोत को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस प्रकार यह सरकार 100 प्रतिशत झूठी साबित हुई है। शेखावत ने कहा कि इस कारण इन दलों का सफाया करना अति आवश्यक है। तभी कोई राजस्थानी सिनेमा का विकास हो सकेगा। शेखावत ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे दिल से पूरा करेंगे।
Trending Now
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी