बीकानेर,अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस अब उत्तरप्रदेश पुलिस की तर्ज पर काम कर रही है। पुलिस ने हार्डकोर, आदतन बदमाश, तस्कर एवं माफियाओं की संपत्ति पर नजर रख रही है। पुलिस ने बदमाशों की चल-अचल संपतियों का रिकॉर्ड तैयार किया है। बीकानेर रेंज में पहली बार 25 हार्डकोर व आदतन अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित किया है, जिन्होंने अवैध रूप से अपना आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है। पुलिस बदमाशों के आर्थिक साम्राज्य पर चोट करेंगी।
हार्डकोर-बदमाशों को कंगाल करने की योजना
प्रदेश पुलिस की हार्डकोर बदमाशों को कंगाल करने की योजना है। बदमाश व हार्डकोरों ने जमीनों पर अवैध कब्जा, फिरौती, लूट, हत्या व आमजन को डरा-धमका कर अपना आर्थिक साम्राज्य खड़ा हैं। अब इस कार्रवाई से बदमाश आर्थिक रूप से टूट जाएंगे। सरकार भी यही चाहती है कि बदमाशों, तस्करों की आर्थिक िस्थति बिगड़ जाए। उनकी कमाई का जरिया पूरी तरह से बंद हो जाए ताकि उनकी धौंस कम हो।
इसलिए पड़ी जरूरत
पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक ने तीन माह पहले प्रदेश के सभी रेंज आइजी, आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र भेजा था, जिसमें बदमाशों, हार्डकोर, आदतन अपराधियों एवं तस्करों की चल-अचल संपतियों का रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए थे। कोई अवैध निर्माण या अवैध रूप से कोई काम किया है तो संबंधित सक्षम अधिकारी को लिखित में कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित करें। इसी कड़ी में बीकानेर रेंज पुलिस ने यह कदम उठाया है।
रेंज में 25 बदमाशों की संपत्ति चिन्हित
बीकानेर रेंज कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक रेंज के चारों जिलों में 25 बदमाशों-हार्डकोर, आदतन अपराधियों, तस्करों की संपत्तियां चिन्हित कर ली गई है।
अब इनकी बेनामी व अवैध निर्माणाधीन संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बीकानेर जिले में पांच, श्रीगंगानगर में 15, हनुमानगढ़ में तीन और चूरू में दो जनों की संपतियों को चिन्हित किया। इस संबंध में संबंधित विभागों से भी रिपोर्ट मंगवा ली गई है। अब जल्द ही इनकी संपति पर बुलडोजर चलेगा। श्रीगंगानगर में एक बदमाश की अचल संपति पर बुलडोजर चल भी चुका है।
जिला प्रशासन कदम खींच रहा पीछे
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो पुलिस ने हार्डकोर बदमाशों की अवैध संपत्ति का ब्यौरा तैयार कर लिया है। कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन जिला प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है। वह अपने पैर पीछे खींच रहा है। इसका ताजा उदाहरण यह है कि जिला प्रशासन को सूची देने के बावजूद अब तक महज पूरी रेंज में सात जनों को ही नोटिस जारी किया जबकि कार्रवाई एक ही कार्रवाई की जा सकी है।
पहली कार्रवाई श्रीगंगानगर में
नशा तस्कर उषा का जवाहर नगर में बना करोड़ों की लागत से दो मंजिला मकान को पुलिस व जिला प्रशासन ने सोमवार को जमींदोज कर दिया। अलसुबह पुलिस जाब्ते एवं जिला प्रशासन, नगर पालिका के अधिकारियों की मौजूदगी में तस्कर के मकान को तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूरे एरिए के अपने घेरे में ले लिया। मकान तोड़ने के लिए विशेषज्ञ इंजीनियरों को साथ रखा गया।
तोड़ने की कार्रवाई शुरू
पुलिस राज्य सरकार की संगठित अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। जिन बदमाशों के पास अवैध अचल संपति हैं, उनकी सूची तैयार कर ली है। बीकानेर पांच और श्रीगंगानगर में दो जनों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। श्रीगंगानगर में एक तस्कर का मकान भी तोड़ा गया गया। शेष जगह भी जल्द तोड़ने की कार्रवाई करेंगे। ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज