Trending Now












बीकानेर,गत माह की 14 मई को बीकानेर में आयोजित हुए अपने आप मे अनूठे सामाजिक सरोकार के अंतर्गत नवाचार के क्रम में “सास-बहू सम्मान समारोह” के शानदार आयोजन के बाद सम्मान की श्रृंखला में लाटरी द्वारा चयनित 2 सास-बहू की जोड़ी को धार्मिक स्थली नाथद्वारा हेतु राजस्थान ब्राह्मण मंच की तरफ से निःशुल्क भिजवाया जाएगा। इसी क्रम में दिनांक 10 जून को राजस्थान ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह गौड़ सभा भवन रानी बाजार बीकानेर में 5.30 आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा, साथ ही सास-बहू की जोड़ी का चयन करने के लिए दिनांक सांय 5:30 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। राजस्थान ब्राह्मण मंच के अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकार के लिए लगातार कार्य करता आ रहा है इसी क्रम में हर वर्ष भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस सास-बहू सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन के बाद सभी महिलाओं में बेहद खुशी और प्रसन्नता के साथ साथ गर्वानुभूति हुई है क्योंकि सास-बहू के रिश्ते को सामाजिक ताने बाने काफी क्लिष्ट रूप से भी देखा जाता है पर पहली बार है कि राजस्थान ब्राह्मण मंच में इस रिश्ते को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए सम्मानित किया है।

Author