Trending Now












बीकानेर,डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के द्वारा स्थानीय महात्मा लाली माई पार्क में एक माह का विशेष योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। योग शिविर में 7 वर्ष से 70 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक योग गुरू भुवनेश पुरोहित से यौगिक क्रियाएं सीख रहे हैं।

शिविर में योगाभ्यास करवाने के साथ ही शिविर में आये योग साधकों केा प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों से मिलाकर उनकी शंकाएं समाधान भी की जाती है। इसी कड़ी में आज इस शिविर में आई सी ए आई (चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट संस्था) बीकानेर शाखा के प्रभारी सीए जसवंत बैद व राहुल पचीसिया पधारे। अतिथियों ने भी चल रहे योग शिविर की जांच की और शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों से इस बारे में बात की।

सीए जसवंत बैद ने उपस्थित युवाओं को इस फील्ड की जानकारी देते हुए कहा कि किस प्रकार एक सीए अपने ज्ञान व अनुभव के आधार पर किसी भी औद्यौगिक प्रतिष्ठान को चलाने में सहायक बन सकता है। सीए द्वारा किये जाने वाले अंकेक्षण से ही व्यवसाय में चल रही आर्थिक गतिविधियों में होने वाली किसी भी प्रकार की भूल को सुधारा जा सकता है। उन्होंने योग करने की महत्ता बताते हुए कहा कि इससे मानसिक तनाव बिल्कुल दूर हो जाता है एवं विद्यार्थी को याद की हुई चीजें लम्बे समय तक मस्तिष्क में रहती है।

इसी अवसर पर बोलते हुए राहुल पचीसिया ने कही कि नियमित योग करने से कार्यक्षमता में गुणात्मक सुधार होता है, थकान नहीं होती एवं इससे सोचने की क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होती है साथ ही उन्होंने सीए ही नहीं अपितु यूपीएसएसी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे भी जाने हेतु आग्रह किया व उनमें किस प्रकार सफलता पाई जा सकती है, के बारे में भी बताया।

शिविर समाप्ति पर अतिथियों द्वारा बच्चों को निःशुल्क छाछ व् पौष्टिक चने वितरित किये गए.
शिविर में उद्योगपति गोकुल जोशी, सत्यम, वेदजी, रामजी आदि उपस्थित रहे।

Author