बीकानेर, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को कुल 96 अस्पतालों पर आयोजित शिविरों में गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक दवाइयों की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रतिमाह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तथा 18 व 27 तारीख को होने वाले एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में अधिकाधिक निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को स्वैच्छिक सेवाओं के लिए जोड़ने के निर्देश प्रदान किए हैं।
सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 1 अणचाबाई अस्पताल तथा यूपीएससी नंबर 7 रानी बाजार में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। अणचाबाई अस्पताल में निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीता कपूर ने स्वैच्छिक निशुल्क सेवाएं दी। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ मुकेश जनागल, जिला आई.ई.सी.समन्वयक मालकोश आचार्य सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा वही यूपीएचसी नंबर 7 में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीप्ति वहल ने स्वैच्छिक निशुल्क सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ एम ए दाऊदी व लेखाकार मीनाक्षी दाधीच मौजूद रहे। डॉ अबरार ने बताया कि समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी, जिला अस्पताल व उपजिला अस्पतालों सहित जिले भर की 96 अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कुल 2 हजार से अधिक गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई।