Trending Now












बीकानेर,विरासत की घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला अब समापन की ओर है। घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर 10 जून, शनिवार को सायं 06:00 बजे टी.एम. ऑडिटोरियम में कला व साहित्य की त्रिवेणी बहेगी। संस्थान के उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सहल ने बताया कि समापन समारोह में 10 दिवसीय घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त चयनित कलाकार राजस्थान की परम्परागत नृत्य की विधा घूमर नृत्य की प्रस्तुति करेंगे। जिसका निर्देशन श्री गंगानगर से समागत जयपुर घराने के नामचीन प्रशिक्षक पं. पन्नालाल कत्थक व अशोक जमड़ा करेंगे व संगतकारों में संगीत प्रशिक्षक पं.पुखराज शर्मा व तबले पर ताहिर हुसैन आदि टीम सहयोगी रहेंगे।

इसके साथ ही समारोह में दिल्ली से समागत मूर्धन्य कत्थक कलाकार राहुल गंगाणी व उपासना सप्रा की टीम द्वारा प्रस्तुत भव्य कत्थक नृत्य का रसास्वादन भी बीकानेर के कलाप्रेमी कर सकेंगे। इनके साथ पढंत में मनोज गंगानी, वोकल में रमेश पड़िहार, पखावज में आशीष गंगानी, तबले पर पवन परिहार, सारंगी में शहनवाज आदि दिल्ली के ही नामी-गिरामी कलाकार संगत करेंगे।
संस्थान के सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि इस समारोह में संस्थान के महामंत्री भैरव प्रसाद कत्थक द्वारा लिखित पुस्तक “कर्मयोगी जाति -कत्थक” का विमोचन भी किया जायेगा।
इतिहासकार शिवकुमार भनोत पुस्तक समीक्षा करेंगे।
संस्थान के जतनलाल दूगड़ ने बताया कि समारोह में सम्माननीय अतिथियों में सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल महावीर सिंह शेखावत एवं वीणा कैसेट व सुर संगम, जयपुर के संस्थापक के.सी.मालू साहब आदि गणमान्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
संगीत शिक्षिका सुमन शर्मा ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण में 90 प्रशिक्षु उत्साह से घूमर व कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। आज प्रशिक्षुओं के जूनियर व सीनियर दो समूहों में प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न हुआ। दूसरा चरण शुक्रवार को आयोजित होगा। दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि 10 जून की शाम होने वाले नये सांस्कृतिक आयाम कार्यक्रम हेतु संस्थान के अध्यक्ष टोडरमल लालाणी भी बीकानेर पधार चुके हैं। लालाणी की अध्यक्षता में ही संपूर्ण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में विरासत संवर्द्धन संस्थान से जुड़े अधिकारियों व सक्रिय सदस्य इन्द्र चन्द कोचर, सोहनलाल चौधरी, पंडित पुखराज शर्मा, सुमन शर्मा, रोशन बाफना, गिरिराज आदि के साथ विनीत बोथरा, नवरत्न पारख, ललित आदि व्यक्ति कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

Author