












बीकानेर,श्री कोलायत के आस पास के क्षेत्रो व कोलायत में शुक्रवार को भगवान इंद्र मेहरमान हुवा जमकर बादल बरसे सब जगह पानी ही पानी हो गया लेकिन केचमेंट एरिये में वर्षा का पानी सरोवर तक न पहुचकर खनन के बड़े बड़े गड्डो में भर गया श्री कपिलसरोवर का केचमेंट सांखला मढ़ कोटडी इंदो का बाला आदि क्षेत्र का है इस क्षेत्र में कोलायत की सबसे ज्यादा माइंस है और यह माइंस केचमेंट एरिये में चलती है जिसके कारण केचमेंट का पानी सरोवर तक न पहुचकर खदानों में ही सिमट जाता है समाजसेवी एडवोकेट दलीपसिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की बुद्धि भृष्ट हो चुकी है खनन माफियाओं का साथ दे रहे है पानी के प्रवाह को खनन माफियाओं द्वारा रोके जाने के बाद में भी प्रशासन उनका साथ दे रहे है और तालाब सूख गया है सरोवर में कमल खिल रहा है कलक्टर इस मामले में माइन्स एसोसिएशन का साथ दे रहे है और जल बहाव क्षेत्र में लगातार अवरोध बढ़ा रहे ह
आखिर प्रशासन किसके सरक्षंण के चलते खनन माफियाओं पर कार्यवाही नही कर रहे है
