Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में गुरुवार 8 जून को सतरंगी 2023 वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमती रचना भाटिया अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्निग्धा श्रीवास्तव अध्यक्ष, महिला कल्याण संगठन उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर थीं। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया तथा मंजू राठौड़ द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। श्रीमती रचना भाटिया ने शिक्षा तथा व्यक्तिव निर्माण का आपस में घनिष्ठ संबंध बताया एवं परीक्षा में सम्पूर्ण योजना के साथ तैयारी करने पर बल दिया। श्रीमती श्रीवास्तव ने समय के प्रबंधन की महत्ता बताई व कहा कि विद्यार्थी जीवन में सीखने की क्षमता का दोहन जितना अधिक करते हैं, भविष्य में सफलता उतनी ही अधिक मिलती है। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों जैसे अकादमिक पुरस्कार में प्रथम वर्ष की अंजली खेदर, द्वितीय वर्ष में सुखमनी कौर तृतीय वर्ष में यामिनी सारस्वत तथा चतुर्थ वर्ष में प्रियंका प्रथम रही। साथही, सांस्कृतिक खेल-कूद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में अव्वल रहे प्रतियोगितायों को पुरस्कार दिया गया। राजस्थानी संस्कृति को साकार करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का खिताब सुश्री शिवानी त्रिपाठी को दिया गया। इस अवसर पर अनुसन्धान निदेशक, डॉ. पी.एस. शेखावत ने विद्यार्थियों के नैतिक मूल्य की जीवन में उपयोगिता पर बल दिया तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत करवाया। डॉ वीर सिंह, निदेशक छात्र कल्याण ने भी अपने विचार प्रकट किये।

Author