Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक तरफ गहलोत लगातार दौरे कर रहे है, सचिन पायलट भी सक्रिय है, भाजपा में मोदी के दौरे शुरू हो चुके है वहीं ओएसडी लोकेश शर्मा एक नई थीम पर युवाओं को कनेक्ट कर रहे है। युवा संवाद कार्यक्रम के नाम से हर जिले/विधानसभा स्तर तक प्रोग्राम्स कर रहे है। ये प्रोग्राम थोड़े भिन्न है, यहां केवल 18 से 40 साल तक का यूथ ही नजर आता है। माना जाता है कांग्रेस के साथ युवा नही जुड़ते पर शर्मा के इन प्रोग्राम में खासी मात्रा में युवा शामिल होते है। इन प्रोग्राम्स की खासियत यह भी है की यहां भाषणबाजी नही होती बल्कि दो तरफा संवाद होता है। उपस्थित युवा सवाल करते है, सुझाव देते है। सबसे बड़ी बात उनको सेंटर टीम के द्वारा कनेक्ट करके डेली बेस पर कंटेंट सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है।
कांग्रेस संगठन अभी जिस लेवल से सक्रिय होना चाहिए वैसा लग नही रहा है। मंत्री लोग स्टेट तो छोड़ो अपने विधानसभा क्षेत्रों तक सीमित हो गए। कमेटियों के चेयरमेन/अध्यक्ष नजर नही आ रहे, ऐसे समय शर्मा का यह स्टेट लेवल प्रोग्राम वास्तव में कांग्रेस को मजबूती दे रहा है।
अंदर खाने खुसर-फुसर भी है की चुनाव लड़ने के इच्छुक और स्थानीय कांग्रेस विधायक भी लोकेश की इस मजबूत टीम का लाभ लेने के लिए प्रयासरत है।
कार्यकर्ता को क्या चाहिए मान-सम्मान तवज्जो,और इज्जत, वो भी नही मिल पाती तो वो टूटने लगता है। लोकेश शर्मा ने इसे पहचाना, जो उनसे मिलने आया उसे गले लगाया। सबसे बड़ी बात ऐसे ही मजबूत कार्यकर्ता अब हर जगह ऐसे प्रोग्राम अरेंज कर रहे है, जहां संगठन, विधायक या किसी बड़े पदाधिकारी का कोई हाथ नही होता है।
दूसरी और फोन टेपिंग कांड में लोकेश शर्मा को दिल्ली की एजेन्सियों के सामने मजबूती से खड़ा रहना पड़ता है, लोकेश शर्मा सीएम ओएसडी पोस्ट पर भी है, पर कांग्रेस के लिए ऐसी सार्थक सोच उन्हें आने वाले समय में और आगे लेकर जाएगी।

Author