Trending Now




बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 के अवसर पर अधिकरियों एवं रेल कर्मियों द्वारा मंडल कार्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव , अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री एसएस चौहान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री लोकेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया

सहित कई अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के प्रचार के लिए बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों और कार्यालयों में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्काउट्स एंड गाईड के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण हेतु यात्रियों को जागरुक करने के लिए जागरुकता रैली, बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर संवाद कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता, श्रमदान द्वारा प्लास्टिक कचरे का संग्रहण तथा सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन लाईफ कार्यक्रम की थीम “पर्यावरण के लिए जीवनशैली” के अन्तर्गत बीकानेर मंडल द्वारा पिछले एक पखवाड़े से पानी बचाओ, ऊर्जा बचाओ, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए“बीट प्लास्टिक पॉलिशन” आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके तहत बायो डिग्राडेबल बैग भी बांटे गए।। यात्रियों, रेल कर्मचारियों और खानपान वेंडरों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए सेल्फी पॉइन्ट, बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं। जन उद्घोषणा सिस्टम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी ऑडियो- विडियो संदेश प्रसारित किये गए। मंडल के भिवानी, हिसार, सिरसा, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर,लालगढ़, बीकानेर इत्यादि स्टेशनों पर पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन कार्यक्रमों के आयोजन में प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने भी सहयोग किया।

Author