Trending Now




बीकानेर -आज मुस्लिम सिंधी सिपाही समाज ने परमवीर चक्र प्राप्त वीर शहीद अब्दुल हमीद की शहादत दिवस (पुण्यतिथि) पर खिराजे अकीदत पेश करते हुवे याद किया। हाजी मो. शरीफ समेजा ने वीर शहीद को याद करते हुवे कहा कि वीर सपूत अब्दुल हमीद ने देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी जिस कारण आज पूरा देश ऐसे महान शहीद को समय समय याद कर श्रदांजलि अर्पित करता है। प्रवक्ता फिरोज भाटी ने वीर शहीद का स्मरण करते हुवे कहा कि आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर वर्ग शहीद अब्दुल हमीद को याद करता है। इनकी इसी बहादुरी एंव शौर्य से अपने आप को देश के लिए कुर्बान करने पर परमवीर चक्र दिया गया था। हम सभी युवा पीढ़ी को ऐसे शहीदों से सीख लेते हुवे इनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।सलाहकार एड. मुमताज़ अली भाटी, समाजसेवी ईकबाल समेजा, कर्मचारी नेता महबूब पड़िहार एंव युवा अध्यक्ष साजिद भुटटो ने कहा कि हम सभी को शहीद मेजर पूर्ण सिंह, शहीद चन्द्र चौधरी, शहीद रफीक खान समेजा एंव शहीद मेजर थॉमस जैसे वीर सपूतों को याद करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली है।इनके अलावा पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, सिराजुद्दीन पड़िहार, मैनुद्दीन कोहरी, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुट्टा, ताहिर समेजा, उपाध्यक्ष हाजी जिगर भुटटो, बाबर कोहरी, देहात युवा अध्यक्ष जाकिर कल्लर, यूसुफ कोहरी, मेराज खान भाटी, महामंत्री कॉमरेड अब्दुल रहमान कोहरी, पार्षद जावेद पड़िहार, पार्षद शहजाद भुटटो, पार्षद प्रतिनिधि ईमरान पंवार, अब्दुल सत्तार कोहरी, नासीर तंवर, एड मोहम्मद असलम, कुंवर नियाज पड़िहार, मो अकरम सम्मा, सलीम तंवर, हाजिर खान जावच, फिरोज सम्मा, इदरीश जोईया, इस्लाम भाटी, सलीम सम्मा, कप्तान खान मढ़, माजिद भाटी, मौसिम खान, आजाद भाटी, चिरागदीन भुटटो, अब्दुल रहमान लोदरा, नीरज समेजा आदि ने भी शहीदों को याद किया।

Author