Trending Now




बीकानेर,राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा और शिव शक्ति परिवार के सयुक्त तत्वावधान में शिव शक्ति सदन खेल मैदान में चल रहे खेल सप्ताह में क्रिकेट मैच के फाइनल में खेलं गयं लड़कियों के पहला फाइनल मुकाबला शाकद्वीपीय ब्लास्टर और शाकद्वीपीय वॉरियर के बीच खेला गया जिसमें शाकद्वीपीय ब्लास्टर ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के द्वारा मैच को जीत लिया। लड़कियों में ऑल राउंडर का खिताब दिव्या शर्मा को मिला। महासभा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि दूसरा फाइनल मुकाबला सूर्य सेना और जय शंकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । सूर्य सेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 16 ओवर में 41 रन बनाए, जय शंकर क्रिकेट क्लब ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के द्वारा 4 विकेट के नुकसान पर 12.3 ओवर में लक्ष्य को पूरा करके मैच को जीत लिया । प्रतियोगिता में बेस्ट गेंदबाज सागर शर्मा, बेस्ट बलेबाज लोकेश शर्मा व बेस्ट ऑल राउंडर का खिताब चिन्मय शर्मा को दिया गया। आयोजन समिति के संयोजक व महासभा के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़कों की 8 व लड़कियों की 3 टीमों सहित कुल 11 टीमों ने भाग लिया। साथ ही खेल सप्ताह में क्रिकेट के साथ कब्बड्डी, बेड मिंटन, कैरम, चौस, सतोलियो सहित अन्य पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति से जुड़े निलेश शर्मा ने बताया कि दोनो मैच के अंपायर के रूप में हेमंत शर्मा व पंकज शर्मा ने अपनी भूमिका निभाई। हेमंत शर्मा और पंकज शर्मा के द्वारा बच्चो को क्रिकेट का अभ्यास करवाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रप्रकाश शर्मा, जतिन शर्मा ,अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, बलदेव शर्मा उपस्थित रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यदीप शर्मा ने की । कार्यक्रम के समापन समारोह में समाज के सूर्य प्रकाश शर्मा, महेश भोजक,, मनमोहन,शर्मा, मनु शर्मा,, अशोक शर्मा, पुरूसोतम सेवक, आर के शर्मा, विजय शंकर, ,रवि प्रकाश सहित अंन्य उपस्थित थे

Author