बीकानेर,विश्व पर्यावरण दिवस पर एकबार फिर अवादा फाउंडेशन ने प्रकृति की तरफ लौटने का सन्देश दिया है।
अवादा फाउंडेशन से जुड़े सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि समूह के प्रमुख विनीत मित्तल के निर्देशों पर ग्राम भरुखीरा में 2100 औषधीय एवं अलग अलग प्रकार के पौधे लगाने का संकल्प लिया गया इसके साथ ही मौके पर 101 पौधों का रोपण भी किया गया साथ ही उनके लालन पालन की जिम्मेदारी भी उठाई गई।
अवादा फाउंडेशन के माध्यम से अब तक हजारों की संख्या में पूर्व के कई वर्षों में पौधारोपण किया गया है।
इस मौके पर फाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष पाण्डे
कृष्ण कुमार वर्मा,राकेश, अजय एवं छात्र, छात्राएं, ग्रामीणग्राम भरुखीरा में 101 पौधे लगाकर बड़ा करने,
मानसून के सीजन में 2100 औषधीय एवं अन्य पौधे ग्रामीणों को वितरित किए गए।