Trending Now












बीकानेर,बीछवाल थाना इलाके में कानासर के पास एक खेत पर कब्जा करने की नियत से पहुंचे दर्जनभर युवको और महिलाओं ने खेत के दलित चौकीदार को जातिसूचक गालिया निकाली और मारपीट कर भगा दिया। इस मामले को पीडि़त चौकीदार ने कन्हैया नायक पुत्र सुगनाराम हाल निवासी प्रताप बस्ती ने आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस से मिली से जानकारी के अनुसार कन्हैया नायक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं ग्राम चकगर्बी में कानासर ढाणी के पास मनमोहन चाण्डक के खेत में पिछले छह सात साल से चौकादारी का कार्य करता हूँ । खेत चारो तरफ पट्टिया लगा रखी है और एक कमरा व पानी की कुण्डी बनी है। अभी तीन चार दिन से बराबर बरसात आने के कारण खेत काश्त करने की तैयार कर रहे थे,मेरे साथ कालु राम नायक भी था। तभी शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब गोपीनाथ भवन के पास रहने वाला कन्हैयालाल भाटी , जस्सुसर गेट के बाहर निवासी कन्हैयाला माली निवासी व इनके साथ 10-15 अन्य व्यक्ति व 5-7 औरते जबरन खेत में आ घुसे और मुझे जाति सूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी और मारपीट के बाद डरा धमका कर भगा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दलित प्रताडऩा और खेत में जबरन कब्जा करने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Author