Trending Now












बीकानेर,आज उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय, जयपुर में संपन्न हुई I बैठक का उद्घाटन करते हुए भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कार्यसमिति के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
महामंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि बैठक में नई पेंशन योजना के विरोध स्वरूप भविष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. अभियांत्रिक, यांत्रिक, यातायात, कार्मिक, वाणिज्य सहित सभी विभागों में पदों के सरेंडर किए जाने के कारण कार्यरत कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ डाले जाने के परिणामस्वरूप कर्मचारियों को अनावश्यक तनाव के दौर से गुजरना पड़ रहा है, जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है और इसको लेकर भविष्य में और भी प्रदर्शन किए जाएँगे.  ट्रैक मेंटेनर एवं पॉइंट्समैन कोटि के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं तथा बढ़ती जा रही गाड़ियों और सरेंडर किए जा रहे पदों के बीच कार्यरत चेकिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी मानदण्डों के विपरीत अत्यधिक कार्य के दबाव को लेकर भी बैठक में विचार किया गया और निर्णय लिया गया कि इस संबंध में संघ द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष बी एल गंगवाल ने की तथा शत्रुघ्न गुप्ता, अवधेश मिश्रा, जगदीश शर्मा, सुनील शादी, कृष्ण कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, लखन लाल मीना, मुकेश शर्मा, महेन्द्र सिंह चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे.

Author