बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार बीकानेर के संयोजन “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति” में एमएम ग्राऊंड के पीछ स्थित “नवरत्न शिवलाल धामू निवास” में श्री मद भागवत सप्ताह कथा हो रही हे।। उपरोक्त भागवत कथा आयोजन नवरत्न शिवलाल धामू निवास में
सद् ग्रहस्थ संत मनु जी महाराज के संरक्षण मे कथा वाचन श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविन्द से हो रहा है।समाज सेवी स्व: हनुमान प्रसाद धामू की “धर्म पत्नी श्रीमति कमला देवी धामू की सन्निधि मे” समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में भागवत सप्ताह कथा हो रही है। आज तीसरे दिवस कथा पुर्व व्यासतिलक व श्रीमदभागवत पुराण पुजन “नवरत्न जी धामू द्वारा सप्तनिक” करवाया गया। बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने तीसरे दिन की भागवत कथा वाचन करते हुए कपिल उपाख्यान, ध्रुवचरित्र, राजा प्राचीनब्रही, पृथु चरित्र ,सती प्रसंग की कथा, प्रियव्रत, ऋषभदेव प्रसंग, जड़भरत एवं राजा रहुगण संवाद, और पुरंजनोउपाख्यान,एवं अजामिल की कथा,भक्त प्रहलाद की भक्ति,एवं भगवान के नरसिंह अवतार तक की विस्तृत कथा व्याख्या कर बतलायी। कल दोपहर 3:00 बजे भागवत कथा मैं कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।।बाल संत जी ने कहा जब जब भक्ति और भक्तों के जीवन में कष्ट और विघ्न आते हैं,,तब तब भगवान किसी भी क्षण किसी भी रूप में भक्तों के कल्याण हेतु अवतार लेते हैं। इसी प्रकार के राक्षस व आसुरीवर्ति का अंत करने के लिए भगवान नरसिंह भगवान नेअवतार लिया था, भागवत कथा के अंतर्गत अनेकों समाजसेवियों का जिसमें देवनारायण छंगानी सप्तनिक, छगनलाल हरीकिशन जी हीरालाल जी बजरंग लाल जी मांडण आदि का सम्मान भी किया गया। “भागवत कथा में भागवत कथा श्रद्धालु भक्तजनों को अभियान के तहत11,000 पौधा वितरण” श्रंखला में आज सेंकडो पौधों का वितरण किया गया। पौध वितरण में सेवाश्रम हैतु रूपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू ,हरिकिशन नागल ओमप्रकाश कुलरिया, देेवकिशन गैपाल,नितेश आसदेव शंकरलाल नागल,नंदनी पुरोहित महेश कुमार धामु एवं पंडित चुन्नीलाल शास्त्री संपूर्ण कथा मैं व्यवस्था एवं पौध वितरण व्यवस्था का कार्य प्रभार संभाल रहे हैं।