Trending Now




बीकानेर,कला शिक्षक भूरमल सोनी प्रणाम सोनी द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में आज पर्यावरण विषय पर पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी वर्ग के करीब 150 बच्चों ने भाग लिया। सभी को ड्राइंग सीट व स्केच पेन आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराए गए। मुख्य अतिथि सी एम् एच ओ डा. अबरार पंवार थे। पोस्टरो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति का सन्देश दिया गया। अबरार पंवार ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को बताया। घर व रिश्तेदारों एवं जान-पहचान के लोग बच्चों से गुटखा,बीडी , सिगरेट, जर्दा आदि नशे की वस्तुएं दुकानों में भेजकर मंगवाते हैंजो गैर कानूनी है। दुकानदार 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को तम्बाकू नही दे अन्यथा कोटपा कानून के अनुसार दण्डनीय अपराध है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रणाम सोनी ने पर्यावरण संरक्षण की जीवन में महता को उजागरकर करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व प्रदूषण को कम करने की जानकारी दी। बच्चों ने पर्यावरण एवं तम्बाकू निषेध विषय पर श्लोगन व चित्र उकेरकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
कला शिक्षक भूरमल सोनी द्वारा आयोजित बीस दिवसीय शिविर का आज समापन किया गया नियमित नि:शुल्क चल रहे शिविर में लगभग लगभग साठ सतर बच्चों ने चित्रकला की बारिकियों को जाना। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को एबीआई जस्सूसर गेट के शाखा प्रबंधक मृतुन्जय कुमार ने भी उपहार वितरित किए।

Author