Trending Now




बीकानेर,स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर, लूणकरणसर में आज 9 वें दिन श्री राम कथा में पं. घेवरचंद सारस्वत “शाश्वतानंद” ने , रावण वध का वृतांत सुनाते हुए कहा माता सीता को लेकर अयोध्या पधारे श्री राम जहां सभी नगरवासियों ने दीप जलाकर अभिनंदन किया फिर राम का राज्याभिषेक किया गया।

आज आदर्श विद्या मंदिर समिती के जिलाध्यक्ष के सानिध्य मे विधायक निधि से निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया गया साथ हि भामाशाह कमलेश बंसल ,हुणताराम सारण व भीखमचंद बाफना द्वारा निर्मित कमरों का लोकार्पण किया गया।
इस मोके लूनकरनसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा,राकेश तातेङ,उम्मेद सिंह शेखावत,संतोष भूरा कार्यक्रम मे सम्मलित हुऐ वी कथा के माध्यम से परिवार को संगठित और संस्कारवान बनाने का संदेश दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य खींवराज स्वामी ने बताया कि विद्यालय में संस्कार मय वातावरण से ही बालक का सर्वांगीण विकास संभव है।कथा में संगीतकार महेंद्र कुमार गौड़ ने भक्ति गीत ओढ चूनर मैं तो गई प्रस्तुत की ।

Author