Trending Now




बीकानेर,राज्य सरकार ने चुनावी साल में ट्यूबवेल के काश्तकारों के लिए 2022 तक की फाइलें ओपन कर दी जबकि प्रदेश में स्थिति यह है अभी तक 2012 तक के कनेक्शनों में ट्रांसफार्मर किसानों को उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं अब सैकड़ों किसानों को डिमांड जारी कर दिए और किसानों ने डिमांड भी भर दिया । किसानों ने दस लाख रुपये लगाकर ट्यूबवेल भी बना लिया, अब कनेक्शन के लिए मारा-मारा फिर रहा है और बिजाई का समय निकला जा रहा है । पहले राज्य सरकार ने कहा कि 50% कनेक्शन विभाग करेगा और 50% ट्रंकी पर करवाए जाएंगे लेकिन अब सरकार 100% एग्रीकल्चर कनेक्शन ट्रंकी पर करवा रही है। पूरे प्रदेश में निविदाओं में बार-बार बदलाव किए गए । एक फर्म विशेष को फायदा देने के लिए राजकोष को लगभग 16 सौ करोड़ का चुना लगाया गया । निचले स्तर पर भी उस फर्म के ठेकेदार या सबलेट में काम लेकर काम करने वाले ठेकेदार वरीयता क्रम तोड़कर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं । अधिकारियों का इन पर कोई अंकुश नही है । विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस लूट में शामिल है किसानों को ट्रांसफार्मर देने के बदले पैसे वसूले जा रहे हैं पांचू में फर्म के कार्मिकों का पकड़ा जाना है इन सारी बात को उजागर और प्रमाणित करता है इसलिए सरकार इस खेल में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और जिम्मेदार फर्म को ब्लैक लिस्टेड करें । आंधी, तूफान से विधुत व्यवस्था बिगड़ गयी लेकिन 15 दिन बाद भी पोल खड़े नहीं किए जा सके हैं विद्युत तंत्र को सुचारू नहीं किया जा सका है लोगों पर पीने के पानी का भी संकट हो गया है जबकि बिजाई का समय निकला जा रहा है । सरकार और विभाग इस पर तुरंत संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही करें ।

Author