बीकानेर, राजस्थान के सह प्रभारी और अखिल भारतीय सचिव जनाब काजी निजामुद्दीन का दो दिवसीय बीकानेर दौरा जाते जाते कांग्रेस के संगठन को मजबूत कर गया
जिला उद्योग संघ कार्यालय में रानी बाजार निवासी एडवोकेट अंकुर शुक्ला ने अधिवक्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों महिलाओं के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जहा काजी निजामुद्दीन और जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढाकर 200 जनों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई सबसे बड़ी बात यह थी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में अधिकतम युवा थे
इस अवसर पर काजी निजामुद्दीन ने कहा की आप सभी का स्वागत है और विश्वास रखिए कांग्रेस आपके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी
काजी निजामुद्दीन ने कहा की जिस तरह से राहुल गांधी युवाओं से संवाद कर रहे है देश के आम अवाम के हक की आवाज लगातार उठा रहे है युवा कांग्रेस की तरफ अपना रुख कर रहा है जो की देश की राजनीति के सुखद भविष्य को दर्शाता है काजी निजामुद्दीन ने इस अवसर पर कहा की बड़ा अच्छा लग रहा है की इतनी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और प्रबुद्ध जनों के सामने अपनी बात रख रहा हु जिला स्तर की राजनीति पर बोलते हुए काजी निजामुद्दीन ने कहा बड़ा अजब इत्तेफाक है की वेस्ट में इलेक्टेड राजा है ईस्ट में सलेक्टेड कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता से कार्यकर्ता से आप सीधी बात कर सकते हो राजदरबार में नही लोकतंत्र में रजवाड़ा प्रथा नही है आप अपने वोट की कीमत पहचानो यह काजी निजामुद्दीन ने खुलकर बात रखते हुए कहा की भाजपा के शीर्ष नेता भावनाओ पर ही चलते है विकास पर नही जबकि कांग्रेस अपने विकास के दम पर चलती है आप लोग पढ़े लिखे है इस बात पर गौर करना की देश को महामारी के समय संसद की आवश्यकता थी या अस्पतालों की
पूर्व की विधायक बता सकती है क्या की उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने स्कूल खुलवाए कितने जनहित के कार्य किए विडंबना है की अपनी सरकार होते हुए भी पूरे पांच साल जो जन हित के कार्य नही करवा सकी वो आपके वोट ले जाती है इस पर सोचना जरूर आज आवश्यकता आम जरूरतों को पूरा करने या आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगार और जीवकोपार्जन के साधन उपलब्ध करवाने की है ना की भावनाओ के साथ बह जाने की
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आज जिस विश्वास के साथ आपने अपने साथियों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कीहै में आपकी हर तकलीफ हर दुख दर्द हर जायज काम मे आपके साथ खड़ा रहूंगा और उन्हें पूरा करवाने का प्रयास करूंगा
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की आज इस कार्यक्रम में संभाग प्रभारी नसीम अख्तर इंसाफ, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सांखला, डॉ राजेंद्र मुंड, देशराज मीणा, संगठन महासचिव नितिन वत्सस,उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, महासचिव मनोज किराडू, शिव गहलोत, डॉ पीके सरीन, रवि पुरोहित, अनिल शर्मा, अकबर खादी प्रमुख कांग्रेस जन मौजूद थे जिन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वालो का स्वागत अभिनंदन किया
एडवोकेट अंकुर शुक्ला ने कहा की मुझे और मेरे साथियों को विश्वास है की कांग्रेस की एक मात्र ऐसी पार्टी है जो की आम जनता की तकलीफों को समझती है उनके अधिकारों की रक्षा करती है इस कारण हम आज उसके साथ जुड़ रहे है
अंकुर शुक्ला के साथ प्रमुख रूप से पार्टी ज्वाइन करने वालो मे योगेन्द्र शर्मा , डॉ राजेंद्र बिनावरा , डॉ बी डी शर्मा, अधिवक्ता लक्ष्मण , नरेंद्र बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई , राहुल कच्छावा, कविता शर्मा , अधिवक्ता नीतू जैन , नीरजा शर्मा , दिनेश वत्स, प्रदीप भारद्वाज व अन्य बीकानेर के गणमान्य नागरिकों ने पार्टी जॉइन की !