Trending Now




बीकानेर-नापासर-जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने किया । इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई उपस्थित रहे ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि इस सड़क की हालत बहुत खराब है आवामगन में बहुत ही समस्या हो रही थी इसलिए इसे लगातार प्रयास करके बजट 2021-22 में स्वीकृत करवाया गया । लेकिन विभाग की धीमी रफ्तार के कारण दो साल बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया । गत बजट सत्र 2023-24 में विधानसभा में मांग उठाकर कार्य प्रारम्भ करने की मांग की । अब यह कार्य तेज गति से चल रहा है । कल शाम बीकानेर-नापासर-जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी का वर्चुअल शिलान्यास किया गया है । इस सड़क का निर्माण 244 करोड़ की लागत से होगा । इस सड़क के निर्माण से बीकानेर से जसरासर आवागमन सुदृढ़ होगा । इसके बनने से रिड़मलसर पुरोहितान, गाढ़वाला, नापासर, सिंथल, मुंडसर, सुरतसिंहपुरा, कुचौर आथुणी, उतमामदेसर, साधासर व जसरासर सहित दर्जनों गांवों में आवामगन सुदृढ होगा और समय की बचत होगी और
बीकानेर से जयपुर, सालासर, सीकर, खाटूश्यामजी, मुकाम सहित अनेक स्थानों का आवागमन सुलभ होगा ,
लाखों यात्रियों को सड़क निर्माण से होगा ।

Author