Trending Now




बीकानेर, विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को भारत विकास परिषद मीरां शाखा, साइक्लिस्ट एसोसिएशन व गुप्ता मेडीसिटी के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली में बी.एस. एफ के जवान, भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाआेंं के सदस्य, रोटरी क्लब मरुधरा, सप्ताह मेंं एक दिन साइकिल चलाने वाले व नियमित साइकिल चलाने वाले समूह के महिला, पुरुष व युवक-युवतियां हिस्सा लेंगी।
आयोजन से जुड़े गुप्ता मेडीसिटी के संस्थापक सुरेश गुप्ता ने बताया कि सुबह पौने छह बजे वरिष्ठ भ्रमण पथ से रैली को भारतीय सीमा सुरक्षा बल के कमाण्डेंट पुष्पेन्द्र सिंह रवाना करेंगे। रैली का उद्ेश्य एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत महिलाओं व किशोरियों में जागरुकता लाना, पर्यावरण का संरक्षण करना, पेट्रोल की बचत करना, साइकिल के माध्यम से शारीरिक व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ रखना, साइकिल चलाने की पुरानी परम्परा को जन हित में पुनः स्थापित करना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की जनरल एसेम्बली ने अप्रेल 2018 में विश्व साइकिल दिवस 3 जून घोषित किया था, तभी से प्रतिवर्ष साइकिल दिवस मनाया जाता है। वैसे 19 अप्रेल 1943 को भी साइकिल के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की रीजनल सचिव (महिला एवं बाल विकास प्रकोष्ठ), श्रीमती शशि चुग, प्रांतीय संयोजक डॉ.दीप्ति वाहल, स्थानीय शाखा अध्यक्ष ऋतु मिततल व सचिव छवि गुप्ता के नेतृत्व में साइकिल रैली को शुक्रवार को अंतिम रूप् दिया गया। साइकिल रैली वरिष्ठ भ्रमण पथ से रवाना होकर, पॉलिटेक्निक कॉलेज मार्ग, शिवबाड़ी होते हुए खतूरिया कॉलोनी स्थित गुप्ता मेडीसिटी में पहुंचकर संपन्न होगी। रैली के प्रति महिलाओं ने उत्साह से नामांकन करवाया है। नामांकन 7877568863 मोबाइल नम्बर पर करवाया जा सकता है।

Author