बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नगर निगम आयुक्त और नगर विकास को निर्देश दिए हैं कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रहने वालों को चकगर्बी में शिफ्ट करते हुए शत-प्रतिशत शिफ्टिंग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को चकगर्बी में शिफ्ट कियरा गया तथा यहां पानी, बिजली, पानी, शौचालय तथा सामुदायिक भवन जैसी आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं। पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत आवेदन भी करवाया जा रहा है।
उन्होंने इस संबंध में पुनः निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि अन्य स्थानों पर ऐसी झुग्गी-झोपड़ियां हों तो इन्हें शिफ्ट करने की कार्यवाही करें तथा इसके अनुसार एक प्रमाण पत्र दिया जाए, जिससे स्पष्ट अंकन हो कि अब कोई भी झुग्गी-झोपड़ी हटने से शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई झुग्गी-झोपड़ी हटने से शेष है तो इसका कारण भी स्पष्ट किया जाए।