Trending Now












बीकानेर,पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित की जा रही जागरूकता गतिविधियों की श्रंखला में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

राजस्थान राज्य पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर की टीम द्वारा क्विज, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंडल की टीम द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित जीसस एंड मैरी स्कूल में समर कैंप के विद्यार्थियों हेतु ये गतिविधियां आयोजित की गई। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में काव्या गोयल प्रथम, सत्यम चौहान द्वितीय रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में ईशा कल्ला प्रथम तथा सुगम दुग्गल द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी गरिमा मिश्रा सहित कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी वीनू सिंघल, अंकित कुमार, इतिशा बबरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पर्यावरण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन कर आमजन को पर्यावरण बचाने में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Author