Trending Now












बीकानेर,गोचर ओरण भूमि के संरक्षण संवर्धन के लिए भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि ने उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा से मुलाकात कर बताया कि पूर्व में जिला कलेक्टर को प्रस्तुत पत्र में जिले भर के गोचर में कार्य करवाने की मांग की गई थी जिला कलेक्टर इस पर नवाचार करते हुए जिले में इसके लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए व अन्य क्षेत्रों में कार्य भी शुरू हो गया है इसी के मद्देनजर उपखंड की कब्जो से रिक्त पड़ी गोचर ओरण भूमि में नरेगा के तहत बाउंड्री, शेड , पशुओं के पानी की खेली, सेहजन खेजड़ी जैसे वृक्ष रोपण, ग्वार पाठे जेसी इलाज में कारगर औषधियों के रोपण कर जंहा पंचायतों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करवाए जा सकते है। दूसरी ओर गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त हो सकती हैं।

Author