Trending Now












बीकानेर,विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति व शहीद भगत सिंह व तक्षशीला कोचिंग के सयुक्त त्तवावधान एवम राजकीय महाविद्यालय के बाहर आयोजित नशा मुक्ति शिविर में बोलते हुए तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नशे को लेकर चिंता है देश भर में करोड़ों लोग नशे की गिरफ्त में हैं व प्रीतिदिन हजारों लोग नशे के काल के ग्रास बन जाते हैं जो बेहद चिंतनीय विषय हैं सरकारे तम्बाकू निषेध के अनेक प्रोग्राम चलाती है उसके बावजूद लोग इसकी जद में आकर जकड़ते जा रहे हैं जिससे होने वाली मौतों से घर तबाह हो रहे हैं । अवैध नशे की गोलियों चरस अफीम जैसा नशा ग्रामीण इलाकों में बिक रहा है थोड़ी सी तू भी चख ले कह कर बच्चों भी इससे अछूते नहीं हैं। सेंटर पर बच्चो को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। अधिवक्ता रामलाल गोदारा ने कहा की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1987 में नशे के खिलाफ 31 मई को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय वर्तमान में सार्थक दिखाई दे रही है नशे के रूप में स्मैक चीट्टे ने अपनी ऐसी पकड़ बनाई जिससे युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है सिगरेट के धुएं में जिंदगी उड़ रही है जिससे नशे के साथ क्राइम भी बढ़ रहा है।

Author