Trending Now












बीकानेर, संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन के आह्वान पर बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन से संबद्ध दुकानों ने बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस और माह के अंतिम दिवस के अवसर पर स्वेच्छा से दुकानें बंद रख इस दिन को ‘नो टोबैको डे’ के रूप में मनाया।
उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त ने गत दिनों आयोजित बैठक में प्रत्येक माह के अंतिम दिवस को तंबाकू उत्पादों का विक्रय नहीं करने का निर्णय लिया गया।
इस श्रृंखला में बुधवार को पान विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखी और तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया। इस प्रकार अब साल में बारह दिन नो टोबैको दिवस होंगे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि युवा पीढ़ी को तंबाकू सेवन से दूर रखने की दिशा में एसोसिएशन द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है। इस कार्य से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा तथा आमजन तंबाकू से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में प्रत्येक व्यक्ति भागीदारी अवश्य निभाएं तथा तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता में भागीदारी निभाएं।

Author